गुना | प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 08 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का पर्व शहरवासियों द्वारा धूम-धाम से मनाया जावेगा। इस अवसर पर जिले के प्रमुख मंदिरों पर शिवरात्रि पर्व की शहर में शोभा यात्राएँ (पालकी) निकाली जायेगी एवं महाआरती भण्डारे आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। महाशिवरात्रि पर्व के दौरान जिले में स्थित विभिन्न शिवालयों/ मंदिरों मंदिरों गादेर गुफा मंदिर गुना, केदारनाथ धाम मंदिर एवं अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का अधिक संख्या में आगमन होगा, इनमें बड़ी संख्या में जनता/ दर्शनार्थी बाहर से आते है।
इसे दृष्टिगत रखते हुए अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दौरान गुना जिले में अनुविभाग गुना अंतर्गत संपूर्ण कानून व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री दिनेश सावले, अनुविभाग आरोन अंतर्गत संपूर्ण कानून व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी आरोन श्रीमति शिवानी पाण्डे, अनुविभाग राघौगढ़ अंतर्गत संपूर्ण कानून व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ सुश्री आर.अंजली तथा अनुविभाग चांचौड़ा अंतर्गत संपूर्णं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा श्री विकास कुमार आनंद को आवश्यक कार्यवाही हेतु पाबंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सब डिव्हीजनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र अंतर्गत इयूटी पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए विशेष सर्तकता सहित कानून एवं शांति-सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा स्थिति के संबंध में समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे।