मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया राज्यस्तरीय कार्यक्रम
गुना | स्थानीय पारंपरिक पहनावे और लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘’आत्मनिर्भर नारी, गर्व से पहने साड़ी’’ थीम पर ‘’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ की पूर्व संध्या पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में ‘’वन भारत साड़ी वॉकथॉन’’ का इंदौर में आयोजन किया गया।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन, संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत ‘’वन भारत साड़ी वॉकथॉन’’ का आयोजन पीजी महाविद्यालय परिसर गुना में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिकरवार, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति राजेश राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय, भाजपा मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन तथा श्री आनंद मगराना सहित श्री मिलिंद देशपांडे प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, श्री प्रदीप मिश्रा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के कॉर्डिनेटर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की रैली पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहे होते हुए वापिस पीजी कॉलेज परिसर में रैली का समापन हुआ। जिसमें महिलाओं ने परंपरागत साड़ी परिधान को पहनकर रैली में सक्रिय रूप से भागीदारी की। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं द्वारा साड़ी में अपने-अपने हस्ताक्षर कर इस आयोजन की भागीदारी में अपना समर्थन दिया।