गुना |आनंद विभाग के जिला सम्पर्क व्यक्ति दुर्गेश सक्सेना ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट गुना के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें महिला बाल विकास विभाग की 70 आंगनबाडी़ कार्यकर्ता तथा सहायिका सम्मिलित हुई। कार्यक्रम संचालन हेतु राज्य आनंद संस्थान भोपाल से सुश्री रिजवाना खान तथा श्री दुर्गेश सक्सेना को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया। सुश्री रिजवाना खान द्वारा राज्य आनंद संस्थान भोपाल की वीडियो के माध्यम से राज्य आनंद संस्थान की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में श्री अमित सोनी, डिप्टी कलेक्टर ने प्रतिभागियों से संवाद किया तथा अपने अनुभव को साझा करते हुये कहा कि जीवन में काम के साथ कई चिन्ता रहती है जिस कारण जीवन में निराशा का भाव उत्तपन्न हो जाता है, इसी निराशा के भाव को आनंद में कैसे परिवर्तित करें, यही आनंद विभाग द्वारा प्रयास किया जाता है।
सुश्री मंजुशा खत्री, डिप्टी कलेक्टर ने प्रतिभागियों को कहा की हर महिला अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है, जब हम आनंद में रहेंगे तभी आपने परिवार एवं कार्य क्षेत्र में उत्तम कार्य कर सकेंगे।