सकल हिंदू समाज हित रक्षक मंच के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मे अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं के साथ उत्पीड़न एवं बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर दिया ज्ञापन
गुना । “सकल हिंदू समाज हित रक्षक मंच” के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मे अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं के साथ उत्पीड़न एवं बलात्कार जैसी घटनाओं तथा जमीन पर कब्जा करने के संबंध में कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया कि अपने ऊपर हो रहे इन अमानवीय अत्याचारों के विरुद्ध स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा दिनांक 8/2/2024 को अपनी जान को जोखिम में डालकर जुलूस निकाल कर तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहा शेख और उसके गुंडों द्वारा किए जा रहे अत्याचार व अन्याय के खिलाफ जिला प्रशासन व शासन स्तर पर शिकायत की गई।
माननीय महामहिम महोदया जी उक्त जुलूस में अनुसूचित जाति/जनजाति की महिलाओं एवं बालिकाओं के आक्रोश के परिणामस्वरूप पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस द्वारा उस क्षेत्र का भ्रमण / दौरा किया गया तथा उनके द्वारा व्यक्त किया गया कि मैंने वहां पर जो देखा वह भयानक एवं भयावह है जिसने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है मैंने वहां पर ऐसी बातें सुनी व देखी जिसे मुझे देखना व सुनना नहीं चाहिए वहां की स्थिति सभ्य समाज के लिए शर्मनाक होकर कलंक है।
हम सकल हिंदू समाज हितरक्षक मंच के द्वारा मांग करते है कि
1. राज्य शासन को सख्ती के साथ निर्देशित किया जावे की तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके गुंडो के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के साथ अनुसूचित जाति व जनजाति संरक्षण अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जावे
2. एक उच्च स्तरीय राष्ट्रीय जांच दल गठित कर संदेशखाली का भ्रमण व दौरा कर प्रतिवेदन मंगाया जावे तथा उक्त प्रतिवेदन पर तुरत कार्रवाई कर दोषियों तथा उनका संरक्षण देने वालों को समुचित रूप से दंडित किया जावे
3. ऐसी व्यवस्था स्थापित की जावे की संदेशखाली के अनुसूचित जाति/जनजाति के समुदाय के लोग निर्भय होकर कर अपना व अपने परिवार का भरणपोषण कर सकें तथा, समृद्ध, सभ्य व सगठित भारत की निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें।
राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग, राष्ट्रीय अनुचित जनजाति आयोग द्वारा इस गंभीर मामले में दखल देने का हम स्वागत करते हैं।
इस मौक़े पर विकास अन्नोटिया (अध्यक्ष), अनीता पंत्र, पंकज राजोरे (एड) , अजय श्रीवास्तव , नरेन्द्र कुशवाह करण सिंह ठाकुर, राजेंद्र खटीक राजेश जाटव, मनोज अहिरवार, अजय पंत, रानू रजक आदि मौजूद थे।