गुना |कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सावले द्वारा विगत रात्रि कैंट स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री आर के त्यागी उपस्थित रहें ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भूसे का स्टॉक, पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, लाइट, कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर देखा तथा निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्सकों द्वारा गौवंश के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के संबध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा–निर्देश दिये ।