गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों व वारंटों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी सिलसिले में जिले के मृगवास थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 में मारपीट के एक ही प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृगवास थाने पर वर्ष 2018 में दर्ज अप.क्र. 129/18 धारा 323, 294, 506, 34, 324, 325 भादवि में आरोपीगण परमाल सिंह गुर्जर एवं मांगीलाल गुर्जर निवासीगण ग्राम बंजारीखुर्द थाना मृगवास के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय चांचौड़ा द्वारा न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 115/18 में आरोपीगण परमाल सिंह गुर्जर एवं मांगीलाल गुर्जर की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग दो स्थाई वारंट जारी किये गये थे, जो तामीली हेतु मृगवास थाने पर प्राप्त हुए । मृगवास थाना पुलिस द्वारा दोनों ही वारंटियों की निरंतर तलाश की गई और जिनकी तलाश के क्रम में गत् दिनांक 05 मार्च 2024 को मुखबिर से मिली सूचना पर मृगवास थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे दोंनो ही स्थाई वारंटियों 1-परामल सिंह पुत्र गंगाराम गुर्जर उम्र 42 साल एवं 2-मांगीलाल पुत्र गंगाराम गुर्जर उम्र 45 साल निवासीगण ग्राम बंजारीखुर्द थाना मृगवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त प्रकरण में फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बुंदेल सिंह सुनेरिया, सउनि राकेश भील, प्रधान आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक पहलवान सिंह, आरक्षक विकास राठौर एवं आरक्षक अनिल राठौर की सराहनीय भूमिका रही है ।