गुना । शहर के हवाई अड्डे पर संचालित होने वाले फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन बुधवार को क्रेश हो गया। हालांकि हादसे में कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई, लेकिन प्लेन को उड़ा रही महिला पायलेट घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजन में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की जा रही थी। लैंडिंग के दौरान गुना की हवाई पट्टी पर विमान फिसल गया और हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार सागर जिले के चैम्स फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का प्लेन जब गुना के ऊपर से गुजर रहा था, उसी वक्त एयरक्राफ्ट में खराबी आ गई। जिसके चलते महिला पायलट ने गुना की एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी से संपर्क के बाद लैंडिंग की अनुमति मिल गई। लेकिन जैसे ही सिंगल इंजन का एयरक्राफ्ट केसना-172 को हवाई पट्टी पर लैंड किया गया, तभी वह अनियंत्रित हो गया और बड़ा हादसा हो गया।