ऐसे अभ्यर्थी जो NEET की परीक्षा में भाग लेना चाहते है, परंतु उनके आधार में समस्या के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे है।वह अपनी समस्या अपनी पंजीयन संख्या (EID) के साथ कार्यालय कलेक्टर (जिला ई-गवर्नेंस समिति), कक्ष पर कर सकते हैं संपर्क…
गुना | जिला प्रबंधक जिला ई-गवर्नेस गौतम श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जो NEET की परीक्षा में भाग लेना चाहते है, परंतु उनके आधार में समस्या के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे है। वे अपनी समस्या अपनी पंजीयन संख्या (EID) के साथ कार्यालय कलेक्टर (जिला ई-गवर्नेंस समिति), कक्ष क्रमांक 201, प्रथम तल, गुना या दूरभाष क्रमांक 07542-250702 पर संपर्क या ई-मेल आईडी– degmgun@mp.gov.in पर दिनांक 07 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं ।