महिलाओं के सम्मान में एबीवीपी मैदान में!
गुना | राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुना के कार्यकर्ताओं ने बंगाल की संदेश खाली की घटना के विरोध में ममता बनर्जी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। जिला संयोजक विकास शिवहरे ने कहा पश्चिम बंगाल के संदेश खाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ यौन शोषण, उनकी सामूहिक अस्मिता का हनन एवं उनके परिवारों पर सुनियोजित अत्याचार राज्य सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाली संदेश खाली की घटना की एबीवीपी निंदा करती है।
इस घटना का विरोध करते हुए राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन कर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं उसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद गुना ने जिला कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति महोदय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें संदेश खाली की घटना में स्वयं राष्ट्रपति महोदया द्वारा हस्तक्षेप कर घटना की जांच केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कराने, पीड़ित महिलाओं व उनके परिवार जनों को सुरक्षा प्रदान करने व निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने, एवं अपराधियों को कठोरतम कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।