गुना / राघौगढ़ – म.प्र. जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति, नवांकुर समिति, स्वयं सेवी संगठन, परामर्शदाता की मासिक समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आवन पंचायत भवन में किया आयोजित गया। जिसमें पशु चिकित्सा विभाग के ए.वी.एफ.ओ. दशरथ सिंह द्वारा विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की एवम सम्बन्धित ब्रोशर प्रदान किए एम.एस. के शिक्षक एवं बी.एल.ओ.सुंदरलाल कुशवाह द्वारा वोटर आई.डी.बनवाने एवं उसमे सुधार कराने हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कर, प्रशिक्षित कराया गया साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र सिंह द्वारा उपस्थित सदस्यों से अपने अपने ग्राम में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जन जागरूकता रैली, दीवार लेखन करने, जल संरक्षण पर कार्य करने, पक्षियों के लिए दाना पानी योजना पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही नवांकुर समितियों को प्रत्येक गुरुवार को भ्रमण करने तथा 1 ग्राम पर संपूर्ण विषय पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। सेक्टर स्तरीय बैठक में भी समितियों को सहयोग करने तथा विभागीय योजनाओं की ग्राम स्तर पर जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित भी किया। इसके उपरांत नवांकुर समिति के अध्यक्ष सुरेश केवट द्वारा प्रतिवेदन लेखन पर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर सभी नवांकुर समिति सदस्य एवम मेंटर्स उपस्थित हुए।
मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए निकाली जागरूकता रैली
ब्लॉक बैठक के उपरांत निकाली मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आवन पंचायत भवन से हनुमान मंदिर तक रैली का आयोजन किया। जिसमें मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी, नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीएलओ सुंदर लाल कुशवाह एवं परिषद के ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिभागियों द्वारा “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” “अपना फर्ज निभाना है वोट डालने जाना है” के नारे लगाए गए तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई ।