गुना |स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना संचालित स्वामी विवेकानंद स्वाध्याय एवं सामग्री केंद्र एवं स्वामी विवेकानन्द कोचिंग क्लासेस पर युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए सिमरन खान को आमंत्रित किया गया।
यूथ मोटिवेटर जीतेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि सिमरन खान गुना जिले की उभरती एथलेटिक्स है जिन्होंने अभी कुम्भराज में आयोजित महा मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसमें गुना जिले के सभी एकेडमी के युवा उपस्थित थे।उनसे युवा प्रेरणा लें इसलिए उनको आमंत्रित किया गया।
सिमरन खान का स्वागत लक्ष्मी ओझा संचालक स्वामी विवेकानंद संवाद कौशल विकास केन्द्र ग्राम पंचायत बारोद ने तिलक लगाकर एवं सजिया खान, राधिका धाकड़,निशा खान, अनामिका जाटव ने किया।सिमरन खान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपना लक्ष्य बनाओ फिर उसको प्राप्त करने के लिए अपने अन्दर सनक(ज़िद्दीपन, पागलपन) लेकर आओ।सफल होने के लिए बाहर के लोगों से कम अपने आप से ज्यादा लड़ना पड़ता है।जब एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी घर से बाहर निकलती है तो उसे हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वह हमेशा वो करें जिससे उसके माता-पिता परिवार उस पर गर्व करे।उनके यहाँ तक के सफर को युवाओं ने ध्यान से सुना इसके बाद युवाओं ने उन के संघर्ष से जो सीखा उसे बताते हुए राधिका धाकड़ ने कहा कि आप के संघर्ष में हम सब की झलक मिलती है आप हम सब लड़कियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गये। विष्णु यादव ने कहा कि मैंने आप से सीखा जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले अपने आप से लड़ना होगा। निशा खान ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए माता पिता का विश्वास बनाये रखना बहुत जरूरी है यह सीखा।यशपाल ने कहा कि आज मुझे समझ आ गया सफलता कैसे मिलती है। साजिया खान ने कहा कि मैं भी आप के जैसा सफल होने के लिए पूरी कोशिश करूंगी।प्रताप रजक ने कहा कि आज के समय हम सब युवाओं का समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निकलता है आप ने हमें इसका सही उपयोग कैसे करना चाहिए सिखाया ।
स्वामी विवेकानंद ग्रुप के जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच द्वारा उन्हें एथलेटिक्स में ‘शेर’ टाईटल प्रदान किया गया। अन्त में आभार सौरभ वैरागी ने व्यक्त किया।