लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(ADG) रहे रिटायर्ड आईपीएस सुखराज सिंह ने बीजेपी जॉइन कर ली है.
पी.एम मोदी से प्रेरित होकर जॉइन की बीजेपी
मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(ADG) रहे रिटायर्ड आईपीएस सुखराज सिंह को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई. प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति,पुलिस पदक से सम्मानित सुखराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और पीएम मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा जॉइन की है.