गुना |कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारियों की टीम द्वारा विगत दिवस हुई जिले में असमय बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल क्षति का गुना नगरीय तहसील के अंतर्गत सकतपुर एवं चक सकतपुर ग्राम में मौके पर जाकर जायजा लिया और फसल क्षति का आंकलन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम के कृषकों से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अमित सोनी, डिप्टी कलेक्टर मंजूषा खत्री एवं तहसीलदार गुना गौरीशंकर बैरवा, राजस्व निरीक्षक कैलाश नारायण साहू उपस्थित रहे।