गुना |पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक गुना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आज दिनांक 3/3/2024 को थाना यातायात परिसर में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न गणमान्य जन, बस ऑपरेटर्स एवं ऑटो संचालक इत्यादि आमनागरिकों को शामिल किया गया। पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा एवं शहर में बेहतर ट्रैफ़िक व्यवस्था हेतु विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में जो समस्याएं बतायी गई उन्हें लिपिबद्ध किया गया जिनके समाधान हेतु निकट भविष्य में कारगर प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों द्वारा पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम की सराहना की गई।