गुना |कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार जिले में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु जिले में विभिन्न तिथियों में मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जारी आदेश अनुसार दिनांक 04 मार्च 2024 को प्रात: 10 बजे से कार्य पूर्णं होने तक जनपद पंचायत आरोन/ नगर परिषद आरोन अंतर्गत प्रांगण जनपद पंचायत आरोन में, 05 मार्च को जनपद पंचायत राघौगढ़/ नगर पालिका राघौगढ़/ नगर परिषद मक्सूदनगढ़ अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र साडा कालोनी में, 06 मार्च को जनपद पंचायत चांचौड़ा/ नगर परिषद चांचौड़ा अंतर्गत कम्युनिटी हॉल चांचौड़ा में, दिनांक 07 मार्च को जनपद पंचायत बमोरी अंतर्गत प्रांगण जनपद पंचायत बमोरी में, 09 मार्च को जनपद पंचायत गुना/ नगर पालिका गुना अंतर्गत सावित्री फूले प्रशिक्षण केंद्र तहसील परिसर गुना तथा 10 मार्च 2024 को नगर परिषद कुंभराज अंतर्गत नगर परिषद कुंभराज में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
सीएसआर योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु परीक्षण के समय निम्न पात्रता होना अनिवार्य है – यूडीआईडी कार्ड/ यूडीआईडी पंजीयन क्रमांक, आय प्रमाण पत्र जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रुपये 22,500/- प्रति माह से कम हो (सहायक उपकरण की निःशुल्क प्राप्ति हेतु) वह राजस्व विभाग, सांसद (एमपी),विधायक (एमएलए) या ग्राम प्रधान दवारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं समग्र आईडी, 01 पासपोर्ट साइज फोटो।