ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और इसी खुशी का जश्न आज गुना लोकसभा चुनाव कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में मनाया गया
भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता लोकसभा कार्यालय पर एकत्रित हुए और ढोल नगाड़ों पर डांस करते हुए आतिशबाजी चला कर जश्न मनाते दिखाई दिए
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा लोकसभा चुनाव के 195 भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी हुई जिसमें गुना शिवपुरी लोकसभा से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया जिनको लेकर कार्यकर्ताओं की खुशी देखने को रही और जिला अध्यक्ष सिकरवार सहित गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, लोकसभा संयोजक राधेश्याम पारीक के साथ बड़ी संख्या में भाजपा जनों ने गुना लोकसभा चुनाव कार्यालय पर सिंधिया के प्रत्याशी बनने पर बधाई शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ नेतृत्व का आभार माना