सिंधिया अब तक पांच चुनाव जीते और एक चुनाव हारे
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी गुना लोकसभा से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रत्याशी होंगे l सिंधिया लगातार छठवीं बार इस सीट से चुनाव लड़ेंगे इससे पहले वह एक उपचुनाव और पांच आम चुनाव यहां से लड़ चुके हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2001 में माधवराव सिंधिया के दिवंगत हो जाने के बाद राजनीति में अपना कदम रखा था वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे फरवरी 2002 में गुना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज की 2019 का लोकसभा चुनाव सिंधिया हार गए थे उनके ही पुराने कार्यकर्ता रहे केपी यादव ने उन्हें मोदी लहर में चुनाव हरा दिया था सिंधिया के लिए यह बड़ा झटका था
2020 में सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा और केंद्रीय मंत्री बनाया अब भाजपा ने उन्हें इसी सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है
गुना लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लड़ने की ज्यादा संभावना इसलिए भी थी क्योंकि ग्वालियर उनके लिए राजनीतिक रूप से उतना आसान नहीं है उन्होंने पिछला चुनाव गुना लोकसभा से ही लड़ा है ऐसे में यहां उनके पास भाजपा के साथ खुद की एक व्यक्तिगत टीम भी है जो पिछले चुनाव में उनके लिए काम करती रही है वह टीम उनके साथ भाजपा में आ गई है बूथ से लेकर जिले तक के नेताओं की उनके पास एक टीम है जो उनके लिए काम करती है