गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर की जा रहीं कार्यवाहियों के क्रम में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा विगत दिवस शहर की सरस्वती बिहार कॉलोनी से हुई चोरी का पर्दाफास करते हुए प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी बृजेश पुत्र रामभरोसा धाकड निवासी सरस्वती बिहार कॉलोनी गुना द्वारा गुना कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 30-31 जनवरी 2024 की रात में कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर 50 हजार रुपये नगदी, 03 मोबाइल, चांदी के 01 जोड बिछिया व 01 जोड तोडिया एवं कुछ कपडे चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 91/24 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
चोरी के उपरोक्त प्रकरण में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा सक्रियता पूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की निरंतर तलाश व पतारसी की गई एवं इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से भी आरोपियों की पहचान के प्रयास किए गए । जिसके परिणाम स्वरुप गुना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की उपरोक्त बारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की शीघ्र ही पहचान कर ली गई और विगत दिवस प्रकरण के एक आरोपी रवि पुत्र नरेश रजक उम्र 24 साल निवासी भुल्लनपुरा गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य एक साथी के साथ मिलकर दिनांक 30-31 की रात में सरस्वती बिहार कॉलोनी से उपरोक्त चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके हिस्से में 25 हजार रुपये नगदी, 01 मोबाइल, जींस का एक पेंट आना तथा शेष सामान उसके साथी के पास होना बताया और नकदी रुपये उसने अपने नशे में खर्च कर देना तथा 01 मोबाइल व जींस का पेंट उसके पास होना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी रवि रजक के कब्जे से 01 मोबाइल व जींस का एक पेंट बरामद किया एवं प्रकरण में आरोपी रवि रजक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । पुलिस द्वारा प्रकरण के दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है जिसकी तलाश जारी है एवं जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर शेष मशरुका बरामद किया जावेगा ।