केंट थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकरणों में फरार दो स्थाई वारंटी किये गिरफ्तार
गुना | पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों व वारंटों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी सिलसिले में सीएसपी गुना श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के केंट थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी एवं उनकी टीम द्वारा अलग-अलग दो प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं ।
प्राप्त जानकारी अनुसार केंट थाने के अप.क्र. 638/18 धारा 323, 294, 506 भादवि में आरोपी देवेन्द्र चंदेल निवासी ग्राम पिपरौदा खुर्द थाना केंट के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय गुना द्वारा न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 1520/18 में आरोपी देवेन्द्र चंदेल की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था । इसी प्रकार आरोपी जसवंत पुत्र मंगल सिंह कुशवाह निवासी नानाखेड़ी गुना के विरूद्ध वर्ष 2019 में केंट थाने पर अप.क्र. 932/19 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज हुआ था उक्त प्रकरण में भी आरोपी के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय गुना द्वारा न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 1827/19 में आरोपी जसवंत कुशवाह की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था, उक्त दोंनो ही वारंट तामीली हेतु केंट थाने पर प्राप्त हुए थे । केंट थाना पुलिस द्वारा वारंटी देवेन्द्र चंदेल एवं जसवंत कुशवाह की निरंतर तलाश की गई और जिनकी तलाश के क्रम गत् दिनांक 29 फरवरी 2024 को वारंटियों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर केंट थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दोंनो ही प्रकरणों में लंबे समय से फरार चले रहे दोंनों वारंटियों 1-देवेन्द्र पुत्र महेश चंदेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम पिपरौदा खुर्द थाना केंट गुना एवं 2-जसवंत पुत्र मंगल सिंह कुशवाह उम्र 28 साल निवासी नानाखेड़ी गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त प्रकरणों में फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी, प्रधान आरक्षक वृजेश त्यागी एवं सैनिक राजेन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही है ।