70 मरीजों मरीजों का होगा मोतियाबिंद आपरेशन
गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में स्व. श्री न्यायमूर्ति रमेशचंद्र लाहोटी जी की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर रोटरी भवन गुना में संपन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी एवं रोटरी शिविर संयोजक विकास जैन नखराली ने बताया कि शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ लाहोटी परिवार के सदस्य ओम प्रकाश लाहोटी एवं रोटरी सदस्यों द्वारा स्व. श्री न्यायमूर्ति रमेशचंद्र लाहोटी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर आरंभ किया गया। शिविर में सतगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनिल पटेल ने 230 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें से 70 मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबंद ऑपरेशन के लिए सद्गुरु सेवा सकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया। जहां उनका नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जायेगा। तत्पचात मरीजों को अगले दिवस उनको अपने-अपने घर पहुंचाया जाएगा। शिविर में रोटरी सचिव प्रवीण सोमानी, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ रोट शिखर चंद जैन, गिर्राज पंसारी, दिनेश सोनी, राकेश तिवारी, शंभूनाथ तिवारी, नरेंद्र माहेश्वरी, श्याम किरार, सुनील अग्रेश, वीरेंद्र निगम, सुनील अग्रेश, जगमोहन बंसल, प्रदीप लोढ़ा, श्रवण एबट, विकास जैन नखराली, गोपाल सक्सेना, रजनीश शर्मा, गौरव उपाध्याय सहित सदगुरु सेवा संस्थान कैंप इंचार्ज डाल सिंह जादौन, राजीव सेन, संतोष नामदेव सहित बड़ी संख्या में रोटरी सदस्यों ने उपस्थित रहकर शिविर में सहयोग प्रदान किया।
मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की रोटरी भवन पहुंचे नेत्र शिवर में मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरण एवं चश्मा की जांच के साथ-साथ उनके रुकने एवं भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क की गई।