गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त विभिन्न माफियाओं पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी सिलसिले में एसडीओपी चांचौड़ा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत के पर्यवेक्षण में विगत् रात्रि में जिले के चांचौड़ा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्रय की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये शराब की 06 पेटी एवं एक थैले में देशी प्लेन मदिरा शराब के 340 क्वाटर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि विगत् रात्रि में जिले के चांचौड़ा थाने की बीनागंज चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम नारायणपुरा की बंजर पठार पर गुमठी के पीछे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा हैं । थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्रय होने की सूचना के मिलते ही बीनागंज चौकी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और चौकी से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल ग्राम नारायणपुरा की बंजर पठार पर मुखबिर द्वारा बताई गुमठी के पास पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना हृदेश पुत्र रामस्वरूप मीना उम्र 27 साल निवासी ग्राम लाछौनी थाना चांचौड़ा जिला गुना का होना बताया । उक्त व्यक्ति के पास में रखे 06 कार्टून एवं एक थैले को पुलिस द्वारा चैक करने पर सभी 06 पेटियों एवं थैले में देशी प्लेन मदिरा के क्वाटर भरे हुऐ पाये गये, जिनकी गिनती करने पर पेटियों में 50-50 क्वाटर एवं थैले में 40 क्वाटर कुल 340 क्वाटर पाए गए । आरोपी के कब्जे से बरामद प्लेन देशी मदिरा के कुल 340 क्वाटर में 61 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 24,000/-रूपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी हृदेश मीना को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरुद्ध चांचौड़ा थाने में अपराध क्रमांक 56/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
चांचौड़ा थाना पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, सउनि रामगोपाल तोमर, प्रधान आरक्षक चंचल पवार एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है ।