मृगवास थाना पुलिस द्वारा अवैध कट्टा लेकर चल रहे भोपाल के दो बदमाश किए गिरफ्तार
गुना |पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसे जाने हेतु एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांचौडा दिव्या सिंह राजावत के पर्यवेक्षण में जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बुंदेल सिंह सुनेरिया एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर भोपाल के दो बदमाशों को अवैध लोडेड कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस जिले के मृगवास थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक MP04 ZC 4721 पर दो व्यक्ति, जिनके पास एक कट्टा है, जो मृगवास से कुंभराज तरफ जा रहे हैं । इस सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु मृगवास थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल मृगवास-कुंभराज रोड पर गणेश मंदिर के पास पहुंचकर वाहन चैकिंग लगाई गई जहां पर कुछ ही समय बाद उक्त मोटर साइकिल के आने पर पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया, जिस पर सवार दोनों लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने नाम खलील पुत्र सलीम वेग उम्र 28 साल निवासी ग्राम मल्खारी थाना नजीराबाद जिला भोपाल एवं उम्मेद सिंह पुत्र नारायण सिंह मीना उम्र 38 साल निवासी ग्राम उमरियाखुर्द थाना नजीराबाद जिला भोपल के होना बताए । पुलिस द्वारा जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 12 बोर का एक देशी कट्टा बरामद हुआ जिसे चैक करने पर उसमें 01 जिंदा राउण्ड लोड पाया गया । आरोपियों के कब्जे से बरामद अवैध कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड तथा उनकी पल्सर मोटर साइकिल को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर जिनके विरुद्ध मृगवास थाने में अप.क्र. 39/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।
मृगवास थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बुंदेल सिंह सुनेरिया, सउनि राकेश भील, प्रधान आरक्षक मुन्ना सिंह राजूपत, आरक्षक अमर सिंह रावत, आरक्षक जितेन्द्र सिंह यादव एवं आरक्षक संदीप आर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।