कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
गुना | पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेते हुये इन मामलों में तुरंत संज्ञान लेकर इनके अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्वेता गुप्ता के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा गुना से एक युवती का अपहरण कर उसे डरा धमकाकर उससे दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सहित उसे शरण देने वाले आरोपी के जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20 फरवरी 2024 को पीडित युवती के पिता की ओर से अपनी 21 वर्षीय बेटी के दिनांक 19 फरवरी 2024 से घर से कहीं चले जाने की गुना कोतवाली में सूचना दी गई थी, जिस पर से गुना कोतवाली में गुमइंसान कायम कर जांच में लिया गया था । दिनांक 24 फरवरी 2024 को गुमशुदा युवती द्वारा गुना कोतवाली में उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 19 फरवरी को उसे उसका परिचित कलीम अंसारी निवासी चंदेरी जिला अशोकनगर उससे शादी करने का बोलकर अपने साथ भोपाल ले गया लेकिन रास्ते में उसे कलीम की पुडिया, सिगरेट, दारु पीने की आदतें पता चलीं तो उसने कलीम से उसे वापस घर छोडने के लिए बोला लेकिन कलीम उसे जबरदस्ती भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में उसकी बहन दानिश व जीजा हामिद अंसारी के घर पर ले गया और जहां पर कलीम अंसारी द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ कई बार गलत काम किया । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपीगण कलीम अंसारी, दानिश अंसारी एवं हामिद अंसारी के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 132/24 धारा 366, 376(2)(एन), 506, 120बी भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
उपरोक्त प्रकरण में गुना कोतवाली थाना पुलिस द्वारा सक्रियता पूर्वक कार्यवाही की गई एवं प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सघन दबिशें दी गई, जिसके परिणाम स्वरुप गत दिनांक 28 फरवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रकरण के मुख्य आरोपी कलीम पुत्र अलीम अंसारी उम्र 25 साल निवासी चंदेरी जिला अशोकनगर एवं आरोपी को शरण देने वाले उसके जीजा हामिद पुत्र अहमद अंसारी उम्र 40 साल निवासी अशोका गार्डन भोपाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।
गुना कोतवाली थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक माधवी तोमर, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक विनीत शर्मा एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।