शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर बुधवार को जन आरोग्य समिति की बैठक पार्षद सुमन लालाराम लोधा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर 6 दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाए
स्वास्थ्य मेले में 4 एवं 7 मार्च को महिला रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ,परिवार कल्याण, 5 एवं 8 मार्च को संचारी रोग ब्लड प्रेशर,डायबिटीज,ओरल कैंसर, 6 एवं 9 मार्च को संचारी रोग यथा टीवी,फ्लू,मलेरिया डेंगू एवं नाक कान, गला रोग,नेत्र रोग एवं दंत रोग सेवाएं दी जाएगी इस दौरान गर्भवती माताओ का टीकाकरण भी किया जाएगा जिनको खून की कमी है उन्हें आयरन सुक्रोज की बोतल भी लगाई जाएगी
बैठक में डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी, लालाराम लोधा एवं स्टाफ नर्स निधि श्रीवास्तव,कविता धाकड़,उमा ठाकुर, सुशीला बमोरिया आदि मौजूद रहे