गुना |पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के निर्देशन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा 28 फ़रवरी 2024 की रात्रि को गुना से अन्य शहरों की ओर जाने वाली बसों की चेकिंग की गई। चेकिंग का उद्देश्य शराब का सेवन कर, बस चलाने वाले ड्राइवर्स को चेक करना था। चेकिंग में 30 से अधिक बसों के ड्राइवर्स का ब्रीद एनालाइजर टेस्ट किया गया। 02 बस ड्राइवर एल्कोहल का सेवन किए मिले। जिस पर से उनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई। समस्त बस संचालकों और ड्राइवरों को चेतावनी दी गई कि शराब पीकर कोई भी वाहन या ख़ास तौर पर बस चलाना बहुत ख़तरनाक है क्योंकि बस में ड्राइवर के अलावा लगभग 40-50 यात्री और भी होते है। चालक स्वयं के साथ आमजनता और यात्रियों की सुरक्षा को ख़तरे में डालने वाला है।
शराब का सेवन करने के बाद, बस या कोई भी वाहन ना चलाएं
यातायात पुलिस द्वारा शराब संबंधी यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। विशेष तौर पर जो बसें ओवरनाइट चलायी जा रही है उनकी चेकिंग की जाएगी। बस चालकों के शराब पिए हुए मिलने पर सख़्ती के साथ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी॥