कोतवाली पुलिस द्वारा हाथभट्टी की अवैध शराब सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी सिलसिले में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में आज गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हाथभट्टी की बनी 80 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया
प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को जिले के गुना कोतवाली थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि केशव कुचबुंदिया अपने प्रताप छात्रावास के पास स्थित घर के पीछे दो कैनों में अवैध शराब लेकर उसे बेचने के लिए खडा हुआ है । इस सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल प्रताप छात्रावास के पास मुखबिर द्वारा बताये घर के पीछे पहुंचकर देखा तो वहां पर एक व्यक्ति प्लास्टिक की दो बड़ी-बड़ी केनें रखकर बैठा हुआ दिखा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम चिंटा उर्फ केशव पुत्र कैलाश कुचबुंदिया उम्र 33 साल निवासी प्रताप छात्रावास के पास गुना का होना बताया एवं जिसके पास मिली केनों को चैक करने पर उनमें हाथभट्टी की बनी कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी हुई पाई गई, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी केशव कुचबुंदिया को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 144/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है ।
गुना शहर से गायब हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
गुना पुलिस अधीक्षक गुना श्री संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं पर घटित अपराधों को संवेदनशीलता लेकर इस प्रकार के अपराधों में अपहृत अथवा गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं को आये दिन खोज निकाल कर उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है । इसी क्रम में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा शहर से गायब हुई एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08 फरवरी 2024 को नाबालिग बालिका के पिता द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 19 जनवरी 2024 के दोपहर में उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से कोचिंग के लिए गई थी, लेकिन वह कोचिंग व घर के किसी सदस्य को बिना कुछ बताए कहीं चली गई है उसने अपनी बेटी को सभी संभाबित स्थानों पर तलाश कर लिया है, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है, जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अप.क्र. 93/24 धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग बालिका के गायब होने के मामले में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा सघनता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण में अपह्रत बालिका की दस्तयाबी हेतु अपने मुखबिर तंत्र व विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से अपह्ता की निरतंर तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरूप गुना कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को प्रकरण में अपहृत नाबालिग बालिका को म्याना थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक अंजली गुप्ता, सउनि हरिचरण मीना, आरक्षक शंकर पटेलिया एवं महिला आरक्षक ज्योति रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है ।