गुना 28 फरवरी 2024
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सावले के मार्गदर्शन में ग्राम सकतपुर, चक सकतपुर की शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा व्यवसायिक उददेश्य से 08 दुकानें, 07 निमार्णाधीन भवनों को दो जेसीबी से ध्वस्त किया गया। शासकीय भूमि पर मथुरालाल बघेल, रामप्रसाद साहू, कल्याण सिंह लोधा तथा अज्ञात लोगों द्वारा रातों-रात निर्माण किया जा रहा था। अतिक्रमणकर्ताओं को राजस्व निरीक्षक केएन साहू, पटवारी श्री रामस्वरूप मीना द्वारा लगातार अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश तथा हिदायत भी दी जा रही थी। इसके बावजूद भी अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा शासकीय भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था। सभी अतिक्रमणकर्ताओं को विधिवत म०प्र०भू०रा0स 1959 की धारा 248 के तहत विधिवत नोटिस तथा बेदखली आदेश पारित किया गया लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार गुना नगर जीएस बैरवा, थाना प्रभारी कैन्ट पंकज त्यागी एवं थाना कैन्ट का पुलिस बल मय महिला पुलिसकर्मी, राजस्व निरीक्षक केएन साहू, पटवारी ग्राम सकतपुर रामस्वरूप मीना, पटवारियन शिवशंकर ओझा, विश्वनाथ रघुवंशी, अजय श्रीवास्तव, सुरेन्द्र शर्मा, सौरभ दुबे, मेघा मिश्रा, राखी राजपूत राजस्व विभाग, नगरपालिका, पुलिस विभाग का अमला मौजूद था। एक अतिक्रमणकर्ता रामजीवन लोधा निवासी सकतपुर पूर्व से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने से सिविल जेल में है। अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि को शासकीय प्रयोजन के लिये आरक्षित की जावेगी। हटाये गये अतिक्रमण भूमि का बाजार मूल्य 2 करोड़ रूपये है।