104 हितग्राहियों को उनके भवनों की चाबी सौंपकर किये गये आवास आवंटित
गुना 28 फरवरी 2024
नगर पालिका परिषद गुना द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित ईडब्ल्यूएस भवनों का गृह प्रवेश उत्सव मनाया गया।
इस कार्यक्रम में 104 हितग्राहियों को उनके भवनों की चाबी सौंप कर उन्हें आवास आवंटित किए गए। इस अवसर पर गुना विधायक श्री पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता, पूर्व पार्षद अरविंद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री राजू यादव द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी हितग्राहियों को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी एवं सभी को इस कवर्ड कैंपस परिसर में हिल-मिलकर रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना वसुदेव कुटुंबकम का है, इस सपने को साकार करते हुए नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं। यहां सभी समाज जन हिल-मिलकर रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने संबोधित करते हुए कहा की गरीब की चिंता प्रधानमंत्री मोदी ने की है, उन्होंने जन-कल्याणकारी योजनाओं को लाकर सभी को सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने का अवसर दिया है। गुना विधायक श्री पन्नालाल शाक्य ने कहा की हमारी सरकार सभी के हितों की रक्षा कर रही है, सभी की चिंता कर रही है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को अपने आवास मिलने की बधाई दी।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री राजू यादव, रमेश मालवीय, भाजपा मीडिया प्रभारी विकास जैन, वार्ड पार्षद श्री रामवीर जाटव, लालाराम लोधा आदि उपस्थित रहे।