अवैध गतिविधियों के विरूद्ध अभियान के तहत गुना पुलिस की कार्यवाही
गुना कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में पकडा मवेशियों से भरा ट्रक पकडा
गुना | पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न प्रकार की अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्वेता गुप्ता के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि गश्त में अवैध पशु परिवहन कर रहे ट्रक को पकडकर 59 नग मवेशी आजाद कराए गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26-27 फरवरी की रात में गश्त के दौरान गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोन तरफ से एक ट्रक क्रमांक RJ11 GC 5652 में तीन व्यक्ति अवैध तरीके से क्रूरता पूर्वक मवेशी भरकर ले जा रहे हैं । इस सूचना के मिलते ही गुना कोतवाली की पुलिस टीम तत्काल भुल्लनपुरा तिराहे पर पहुंची जहां पर उक्त ट्रक के आने पर उसे रोक लिया गया जिसमें बैठे हुए तीनों लोगों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम 1-शानू पुत्र सलीम खान उम्र 28 साल निवासी मुरैना, 2-राशिद पुत्र नौसे अली उम्र 26 साल निवासी सिरोंज जिला विदिशा एवं 3-अलीम पुत्र शान मियां उम्र 23 साल निवासी सिरोंज जिला विदिशा के होना बताए गए । पुलिस द्वारा ट्रक को चैक करने पर उसमें डबल पार्टीशन में बडे ही क्रूरता पूर्वक एवं ठूंस-ठूंसकर भैंस, पाडा के छोटे-बडे कुल 59 नग भरे हुये पाये गये, जिन्हें पुलिस द्वारा आजाद कराकर सकुशल कैंट गौशाला भिजवाया गया एवं अवैध पशु परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को विधिवत जप्त किया जाकर अवैध पशु परिवहन में संलिप्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 141/24 धारा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है ।
कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि अमर सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सेंगर, प्रधान आरक्षक अमित तोमर, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक रानू रघुवंशी सैनिक राजेश यादव एवं सैनिक गौरव रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।