गुना | कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में प्रात: 11 बजे से जनसुनवाई प्रारंभ हुयी। इस दौरान जनसुनवाई में आये आवेदकों से चर्चा कर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय हैं कि आज जनसुनवाई के दौरान लगभग 305 आवेदन प्राप्त हुये इस दौरान जनसुनवाई में आये लोगों की शिकायतों का निराकरण किया गया, हर सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान बाद बारी-बारी से आवेदक कलेक्टर के पास पहुंचते हैं। कलेक्टर द्वारा निराकरण की टीप सहित आवेदकों को शिकायत के निराकरण की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाता हैं।
जनसुनवाई से पूर्व कलेक्टर द्वारा विगत जनसुनवाई के आवेदनों के निराकरण की संबंधित अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की गयी। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा आज तहसील स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया ।
आज आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक एवं अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।