अनुविभागीय अधिकारी गुना दिनेश सावले द्वारा बेशकीमती शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले रामजीवन लोधा को सिविल जेल भेजा गया।
ग्राम सकतपुर की बेशकीमती शासकीय भूमि सर्वे नं0 154 रकबा 2000 वर्गफीट भूमि पर रामजीवन उर्फ रामजीलाल पुत्र ओमप्रकाश लोधा नि० सकतपुर द्वारा अवैध अतिक्रमण कर पक्की दुकान बनाकर मेडीकल व्यवसाय संचालित कर रहा था। उक्त संबंध में अतिक्रमण कर्ता को कई बार अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश दी गयी उसके बावजूद भी अतिक्रमण कर्ता द्वारा निरंतर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था। पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया गया किंतु रामजीवन लोधा द्वारा न्यायालय तहसीलदार गुना नगर के बेदखली आदेश का पालन न करने एवं श्री के0एन0 साहू राजस्व निरीक्षक गुना, श्री रामस्वरूप मीना पटवारी ग्राम सकतपुर की समझाइश के बाद भी लगातार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जा रहा था।
न्यायालय तहसीलदार गुना प्रतिवेदन के आधार पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी, अनुभाग गुना के द्वारा आज अवैध अतिक्रमण नहीं हटाये जाने से अतिक्रामक रामजीवन उर्फ रामजीलाल पुत्र ओमप्रकाश लोधा नि० सकतपुर को थाना प्रभारी कैन्ट द्वारा सिविल जेल भेजा गया।