मोदी जी के संकल्प को हमें मिलकर पूरा करते हुए एक ‘’आत्मनिर्भर विकसित भारत’’ बनाना है – सांसद डॉ. यादव
गुना-शिवपुरी-अशोक नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी. सिंह यादव ने 25 फरवरी सुबह 7:00 बजे पीजी कॉलेज गुना से एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन कराया। जिसमें लगभग 1700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 1800 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार का 3100 रूपये रखा गया तथा प्रथम दस आने वाले बालक/बालिका वर्ग के अलग अलग प्रतिभागियों को स्मार्ट वॉच प्रदान की गई एवं मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को आकर्षक टी-शर्ट उपहार स्वरूप भेंट की गई।
इस अवसर पर सांसद डॉ.के.पी. यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए एक साथ एक दिशा में चलेंगे तो निश्चित ही आने वाले सन 2047 तक एक विकसित भारत का निर्माण होगा और भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने का हमारा स्वप्न साकार होगा।
इस अवसर पर सांसद डॉ. यादव ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को प्रारंभ किया एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए वह भी दौड़े। मार्ग में प्रतिभागियों के लिए अलग अलग चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे जिन पर टोकन दिए जा रहे थे और प्रतिभागी आगे बढ़ते जा रहे थे।
नगर के अनेक समाजसेवियों ने धावकों का फल, फूल, जल इत्यादि वितरण कर स्वागत और उत्साहवर्धन किया। 8 किमी की मिनी मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में अनिकेत मीणा प्रथम स्थान, राहुल प्रजापति द्वितीय स्थान तथा अजित लोधी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में ललिता सेलर प्रथम, प्रगति सोलंकी द्वितीय तथा सिमरन खान तृतीय स्थान पर रही। इन सभी प्रतिभागियों को सांसद डॉ. यादव की धर्मपत्नी डॉ. अनुराधा यादव ने पुरस्कार प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन, खेल विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, समाजसेवी आदि सभी ने मिनी मैराथन दौड़ में अपना योगदान दिया।
सांसद ने जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज को दी श्रृद्धांजलि
सकल दिगंबर जैन समाज गुना द्वारा आयोजित श्रृद्धामय विनयांजलि सभा में गुना पहुंचकर सांसद डॉ.के.पी. यादव व उनकी धर्मपत्नी डॉ. अनुराधा यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद डॉ. यादव ने कहा कि हमारे आराध्य वर्तमान के वर्धमान संत शिरोमणि आचार्य भगवन गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के चरणों में बारम्बार नमन है। ऐसे पूज्य संत को श्रृद्धांजलि अर्पित करना तभी सार्थक होगा जब हम उनके बताए मार्ग पर चल सकें।
इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन कामिनी, मंत्री अनिल जैन एसके जैन, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, सांसद प्रतिनिधिगण, अजय जैन परवाह, संजय जैन सोना, पूर्व पार्षद श्रेयांस जैन, अजय चौधरी सहित प्रबंध कार्यकारिणी समिति सकल दिगंबर जैन समाज गुना के समाज बंधु उपस्थित रहे।