नाबालिग का अपहरण कर उससे दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा
गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं पर घटित अपराधों को संवेदनशीलता से लेकर इन मामलों में तत्परतापूर्वक कार्यवाहियां करते हुए इनके अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है । इसी क्रम में एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के नेतृत्व में जिले के राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अपह्त एक नाबालिग बालिका को इंदौर से दस्तयाब कर उसके अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित नाबालिग बालिका के पिता की ओर से दिनांक 05 जनवरी 2024 को जिले के राघौगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 02 जनवरी 2024 से उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर पर बिना किसी को कुछ बताये गायब है, उसने अपनी पुत्री को सभी संभावित जगहों पर तलाश कर लिया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है । जिसकी रिपोर्ट पर से राघौगढ़ थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 08/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण की अपहृत नाबालिग बालिका की सघनता से तलाश की गई एवं इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही विभिन्न तकनीकि संसाधनों की मदद से बालिका की तलाश में निरंतर दविशें दी गईं, जिसके परिणास्वरूप बालिका के इंदौर में होने की जानकारी पुलिस को मिलने पर राघौगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम इंदौर पहुंची और जहां से गत् दिनांक 24 फरवरी 2024 को अपह्रता को दस्तयाब कर लिया गया । अपह्रत बालिका द्वारा दस्तयाबी पर अपने कथनों में बताया कि ग्राम आवन निवासी दीपक लोधा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और जिसने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ कई बार जबरदस्ती गलत काम किया है, जिसके कथनों के आधार पर प्रकरण में आरोपी दीपक लोधा के विरूद्ध धारा 366, 376, 376(2)(एन) भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई एवं पुलिस द्वारा गत् दिनांक 24 फरवरी 2024 को ही प्रकरण के आरोपी दीपक पुत्र जगदीश लोधा उम्र 22 साल निवासी ग्राम आवन थाना राघौगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिसे आज दिनांक 25 फरवरी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।
उपरोक्त प्रकरण की नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर उसके अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन, इंचार्ज जंजाली चौकी सउनि जगदीश सिंह जाटव, आरक्षक अनिल चतुर्वेदी, आरक्षक सुनील धाकड़, महिला आरक्षक उर्मिला सहरिया एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।