लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने गुना लोकसभा के प्रबंध समिति की ली बैठक
गुना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को ग्वालियर में ग्वालियर संभाग के कलस्टर एवं प्रबंध समिति की बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की समीक्षा कर भाजपा की 370 एवं एन डी ए के साथ 400 पार का लक्ष्य रखते हुए कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया।
बैठक में चारों लोकसभा गुना , ग्वालियर, मुरेना और भिंड लोकसभा की प्रबंध समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गुना विकास जैन नखराली ने बताया की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक पश्चात ग्वालियर में मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डा. महेंद्र सिंह जी ने ग्वालियर में होटल आदित्य पैलेस में गुना लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक ली। बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर करणीय कार्य की समीक्षा लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हर बूथ पर 370 नव मतदाता बड़ाने पर जोर देते हुए बूथ जीता चुनाव जीता का मंत्र दिया और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन हितैषी योजनाओं को घर घर पहुंचा कर सभी लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हे लाभ दिलाकर आने वाले चुनाव में 400 पार शीट जीतकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के हाथ मजबूत कर देश को शसक्त नेतृत्व देने की बात कही। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, लोकसभा संयोजक राधेश्याम पारीक, गुना और अशोकनगर जिला संगठन प्रभारी गोपाल आचार्य एवं दीपक भदोरिया, गुना जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, शिवपुरी जिला अध्यक्ष राजू बाथम, अशोकनगर जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी सहित तीनों जिले की प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।