गुना। सकल दिगंबर जैन समाज गुना द्वारा आज लक्ष्मीगंज गुना में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की श्रद्धामय विनयांजलि सभा आयोजित की गई। विनयांजलि सभा में क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी यादव ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नमन किया। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सब के आराध्य वर्तमान के वर्धमान संत शिरोमणि आचार्य भगवन गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के चरणों में नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करता हु। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी अनुराधा यादव, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित गुना जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन कामिनी, मंत्री अनिल जैन अंकल, एस के जैन, अजय जैन परवाह, संजय जैन सोना, पूर्व पार्षद श्रेयांस जैन, अजय चौधरी सहित प्रबंध कार्यकारिणी समिति सकल दिगंबर जैन समाज एवं बड़ी संख्या में गुना के समाज बंधु उपस्थित रहे।