गुना | पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं पर घटित अपराधों को संवेदनशीलता लेकर इस प्रकार के अपराधों में अपहृत अथवा गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं को आये दिन खोज निकाल कर उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है । इसी सिलसिले में एसडीओपी धरनावदा युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिले के विजयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम सविता एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से गायब हुई एक नाबालिग बालिका को आज भोपाल से सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार 27 जनवरी 2024 को पीडित नाबालिग बालिका के पिता द्वारा जिले के विजयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि गत् दिनांक 26 जनवरी 2024 की शाम को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से दुकान पर किताब लेने जाने का बोलकर गई थी, जिसके देर रात तक बापस घर नहीं लौटने पर उसने अपनी लड़की को सभी संभावित जगहों पर तलाश कर लिया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है । जिसकी रिपोर्ट पर से विजयपुर थाने में अपराध क्रमांक 10/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
थाना क्षेत्र से नाबालिग बालिका के अपहरण के उपरोक्त प्रकरण में विजयपुर थाना पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण में अपह्रत बालिका की सघनता से तलाश की गई । जिसके परिणास्वरूप बालिका के भोपाल में होने की जानकारी पुलिस को मिलने पर विजयपुर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण में करीबन एक माह से
अपहृत नाबालिग बालिका को आज दिनांक 24 फरवरी 2024 को भोपाल से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया एवं विधिवत कार्यवाही उपरांत बालिका को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है ।
विजयपुर थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम सविता, उपनिरीक्षक कांतिप्रसाद दिवाकर, सउनि सैय्यद साजिद हुसैन, प्रधान आरक्षक चिरोंजीलाल रसोनिया, आरक्षक अनिल धाकड़, आरक्षक जगदीश सिंह तोमर, आरक्षक अशोक कुशवाह, आरक्षक गिरजेश कुमार एवं महिला आरक्षक रूचि तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।