गुना | कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार गुना शहर को अतिक्रमण मुक्त करने एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हनुमान चौराहा से लोक निर्माण विभाग ऑफिस के आगे के तिराहा तक दुकानदारों द्वारा रोड़ पर पक्का निर्माण, चबूतरे, सामान रखकर किये गये अतिक्रमण से जाम की स्थिति निर्मित होती थी, आये दिन लंबा जाम लगा रहता था। जाम की स्थिति को देखते हुए राजस्व, नगर पालिका, कैंट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटा दिया गया है। जल्द ही हटाए गए अतिक्रमण क्षेत्र पर पार्किंग लेन बनाकर दुकानदारों को लेन का पालन करने के लिए पाबंद किया जायेगा।
कार्यवाही के दौरान नगर तहसीलदार जी.एस. बैरवा, सी.एम.ओ. नगरपालिका तेजसिंह यादव, कैंट से सब-इंस्पेक्टर अजयप्रताप सिंह, नगरपालिका अमला, कैंट थाने का पुलिस बल सहित तीनों विभाग का अमला उपस्थित था।