गुना। संत गाडगे जयंती के शुभ अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय धोबी संघ ने बूढ़े बालाजी स्थित धर्मशाला पर बड़े धूम धाम और उत्साह के साथ गाडगे जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा संत गाडगे महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा महेश ढालिया, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, जिला मंत्री कृति सरवैया, विधि प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप सरवैया, अखिल भारतीय धोबी संघ के जिला अध्यक्ष बाबू लाल रजक एवं संरक्षक राजेंद्र वास्त्री, संचालन कर्ता बलराम झाला, जितेंद्र रजक, विजय रजक सहित समाज के वरिष्ठ जन मंचासीन रहे।
गाडगे जयंती के शुभ अवसर पर गुना विधायक श्री शाक्य ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए समाज को संत गाडगे महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताएं हुए मार्ग पर चलने प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने समाज की महिलाओं से कहा कि हमारी परंपरा रही है की शादी विवाह में हमे कोई बुलाएं या नही बुलाएं लेकिन हमारी परंपरा को जीवित रखते हुए दुल्हन को सिंदूर दान करने जरूर जाएं।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने कहा कि संत श्री गाडगे बाबा का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अंजनगांव में 23 फरवरी 1876 को हुआ था। उनका बचपन का नाम डेबूजी था। गाडगे बाबा सच्चे निष्काम कर्मयोगी थे। उन्होंने महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। किंतु अपने सारे जीवन में इस महापुरुष ने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। बल्कि उन्होंने धर्मशालाओं के बरामदे या आसपास के किसी वृक्ष के नीचे ही अपनी सारी जिंदगी बिता दी।
गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था- लोकसेवा
दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानते थे। आज संत श्री गाडगे बाबा जयंती के शुभ अवसर पर हम सभी संकल्प ले और उनके बताएं हुए मार्ग पर चलकर उनका अनुसरण करे। समाज जन संत श्री गाडगे बाबा के बताएं मार्ग पर चलकर सेवाभाव के कार्य में सदेव अग्रणी भूमिका निभाता है। मैं सभी रजक समाज के बंधुओं को बधाई शुभकामनाएं देती हु कि आप सदैव सेवा कार्य में अपना महत्पूर्ण योगदान दे।
कार्यक्रम के अंत में समाज की प्रतिभाशाली बच्चियों एवं समाज के वरिष्ठ जनों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।