कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार को आगामी आदेश तक प्रभार सौंपे जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश अनुसार श्रीमति रूचि अग्रवाल प्र. तहसीलदार को अपर तहसीलदार वृत पनवाड़ीहाट तहसील आरोन, श्री धीरेन्द्र गुप्ता प्र. तहसीलदार को तहसीलदार तहसील मक्सूदनगढ़ एवं तहसील अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण के अधिकारी, श्री अमित कुमार जैन नायब तहसीलदार को तहसीलदार तहसील चांचौड़ा एवं तहसील अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी, श्री नरेन्द्र सिंह यादव नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार कुंभराज एवं तहसील अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण के अधिकारी, श्री सत्येन्द्र सिंह गुर्जर नायब तहसीलदार को नायब तहसीलदार वृत कर्माखेडी़ तहसील राघौगढ़, श्री शुभम जैन नायब तहसीलदार को नायब तहसीलदार वृत पेंची/ रमडी तहसील चांचौड़ा, श्री हरिओम पचौरी नायब तहसीलदार को नायब तहसीलदार वृत बरखेडा़हाट तहसील आरोन, श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव नायब तहसीलदार को सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख नजूल जिला गुना, श्री मोतीलाल पंथी नायब तहसीलदार को नायब तहसीलदार वृत मृगवास तहसील कुंभराज, श्रीमति आरती गौतम नायब तहसीलदार को नायब तहसीलदार वृत छावनी तहसील गुना (नगर), श्री कृष्ण कांत चौबे प्र.स.अधी.भू-अभिलेख को अपने कार्य के साथ-साथ तहसील राघौगढ़ एवं मक्सूदनगढ़ में ई-केवायसी एवं सीमांकन के कार्यो का भ्रकण करते हुए संपन्न कराने, श्रीमति हेमा राजपूत प्र.स.अधी.भू-अभिलेख को अपने कार्य के साथ-साथ तहसील गुना ग्रामीण/ नगरीय एवं मक्सूदनगढ़ में ई-केवायसी एवं सीमांकन के कार्यो का भ्रकण करते हुए संपन्न कराने एवं श्री उत्तम शर्मा प्र.स.अधी.भू-अभिलेख को अपने कार्य के साथ-साथ तहसील गुना चांचौड़ा/ कुंभराज