गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देश पर जिले में गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारी जॉंच दलों द्वारा गुना जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों से दिनांक 20 फरवरी 2024 को खाद्य पदार्थो के 26 सैम्पल जाँच हेतु लिये गये थे । कार्यवाही में बीनागंज क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में बस स्टैण्ड चौराहा स्थित अरविन्द स्वीट्स की जांच की गई। जिसमें दुकान में साफ-सफाई संबंध अनियमितताएं एवं वैधता तिथि उपरांत खाद्य पदार्थ विक्रय पाये जाने से दुकान का पंजीयन निलंबित किया गया एवं एक्सापायर पायी गई कोलड्रिंक्स को नष्ट किया गया। दुकान से मावा, बर्फी, जलेबी, बूँदी के लड्डू के सैम्पल लिये गये। पवन जोधपुर मिष्ठान भण्डार एबी रोड़ बीनागंज से मीठा मावा, बर्फी, बूँदी के लड्डू एवं नमकीन के तीन सैम्पल लिये गये। श्री कृष्णा मिष्ठान भण्डार बीनागंज से बेसन के लड्डू, केसर पेड़े, मावा बर्फी, मावा व नमकीन सेव के सैम्पल लिये गये। परिसर में सुधार हेतु नोटिस दिया गया।
दूसरी टीम द्वारा रामपुर कॉलोनी बमौरी में रोहित ट्रेडर्स से घी, डेयरी व्हाइटनर, धनिया पाउडर एवं सांईनाथ रेस्टोरेंट से मावा, नमकीन सेव, तेल, बेसन, मैदा के सैम्पल लिये गये।
टीम में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, भोपाल द्वारा बनाये गये फ्लाइंग स्कॉड के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संदीप वर्मा, श्री कमलेश दियावर के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला गुना के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नवीन जैन, श्री रवि शिवहरे एवं श्री लखन लाल कोरी भी उपस्थित रहे। उक्त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।