जिला पंचायत से संबंधित उप समितियों की बैठक का आयोजन नियमित कराना करें सुनश्चित
बैठक के एजेण्डा अनुसार विभागीय कार्यो कि, की गयी समीक्षा
दिनांक 21 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ की अध्यक्षता में सामान्य सभा एवम सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन गोपीकृष्ण सागर डेम में प्रातः 11 बजे से किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम आगामी ग्रीष्मकालीन मौसम में पेयजल की समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों से पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए अभी से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धाकड़ द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे हेण्डपंप या नलकूप जिनमें मोटर न होने के कारण जल सप्लाई बंद है या जल स्तर नीचे चला गया है, जिसके कारण जल प्रदाय नही हो रहा है उन्हें प्राथमिकता से चालू करवाया जाये। पेयजल उपलब्ध कराने की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अभी से जनप्रतिनिधियों के सुझाव एवं सहयोग से कार्ययोजना तैयार की जावे। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 106 टंकियों में से 40 टंकियों का कार्य पूर्ण हुआ है, शेष पर कार्य प्रगतिरत है, कुछ चयनित स्थानों पर अप्रैल 2024 से जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया जायेगा।
बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा सुझाव दिया गया कि सोलर सिस्टम के माध्यम से लाइट एवं सीसीटीव्ही कैमरे की व्यवस्था ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त की राशि से कराया जाने का विचार किया जावे। उक्त राशि स्थानीय जन सहयोग से भी प्राप्त की जा सकती है। इसी प्रकार सीएनजी प्लांट लगाने के बारे में भी सुझाव दिये गये। स्वसहायता समूहों के माध्यम से कलस्टर स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक कचरा वाहन के माध्यम से कचरा संकलित करने की कार्यवाही भी की जावे।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य द्वारा सुझाव दिया गया कि जिला पंचायत द्वारा दुकानें निर्मित की गयी है, जिससे आय अर्जित हो रही है, इसी प्रकार जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आय अर्जित करने के लिए दुकानों का निर्माण कराय जाना उचित होगा। इसी प्रकार बारिश से पूर्व जनभागीदारी के सहयोग से तालाबों का निर्माण एवं मरम्मत कराये जाने के सुझाव भी अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया गया कि वन विभाग द्वारा पेड़ काटने पर रोक लगाने पर विशेष ध्यान दिया जावे और बांस से संबंधित कलस्टर तैयार कराकर बांस के फर्नीचर एवं अन्य उत्पाद तैयार कराने के लिए भी विचार किया जावे।
जिला पंचायत से संबंधित उप समितियों की बैठक का आयोजन नियमित कराना करें सुनिश्चित
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्यों द्वारा उप समितियों की बैठक संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समय पर नही कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि उप सभापति की अध्यक्षता में समितियों की बैठक समय पर कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्यो के शिलान्यास/ भूमिपूजन का कार्य किया जाता है, उसमें संबंधित जिला पंचायत सदस्यों के नाम शिलापट्टिका में लिखे जावें।
बैठक के एजेण्डा अनुसार विभागीय कार्यो कि, की गयी समीक्षा
बैठक के दौरान वन विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, म.प्र. राज्य आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा- सर्वशिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग, योजना मण्डल, खाद्य विभाग, आदिम जाति, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाय 1 एवं 2, जल संसाधन विभागा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, म.प्र. जल निगम मर्यादित, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, विद्युत, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, मनरेगा आदि विभागों की एजेण्डा अनुसार समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान बमोरी विधायक श्री ऋषि अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति सारिका क्षितिज लुम्बा, जनपद पंचायत अध्यक्ष चांचौड़ा एवं बमोरी,लोक सभा सांसद प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्यगण तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।