सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अमनवीर सिंह बैंस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के दिये गये निर्देशों के पालन में तथा अनुविभागीय अधिकारी गुना दिनेश सांवले के मार्गदर्शन में तेलघानी चौराहे से रेलवे स्टेशन रोड तक मॉल, शोरूम, बैंकों, कोचिंग संचालकों द्वारा पार्किंग व्यवस्था नही करने से आये दिन जाम की स्थिति निर्मित बनी होती थी।
इसी क्रम में आज राजस्व, नगर पालिका, पुलिस टीम द्वारा संयुक्त टीम द्वारा सड़कों की नाप बांयीं ओर 30 फीट तथा दायीं ओर 25 फीट की लेंन डाली गयी। सफेद कलर की लेन डालने के दौरान तहसीलदार गुना श्री जी.एस. बैरवा, सी.एम.ओ. नगरपालिका तेज सिंह यादव , ट्रैफिक थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह कुशवाह उपस्थित थे। पार्किंग लेन का पालन नहीं करने वाले संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।