कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार जिले में गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारी जाँच दलों द्वारा गुना जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों से दिनांक 19 फरवरी 2024 को खाद्य पदार्थो के 24 सैम्पल जाँच हेतु लिये गये है। दलों द्वारा जिले भर में दूध, दुग्ध उत्पाद, तेल, मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थ की सघन जांच कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा गुना ग्रामीण एवं गुना शहरी क्षेत्र में स्थित श्री धर्मेन्द्र कुशवाह पुत्र श्री राम बामू कुशवाह से दूध के दो सैम्पल, कृष्ण मसाला उद्योग कुशमोदा इण्डस्ट्रीयल एरिया से मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर के सैम्पल, महालक्ष्मी इण्डस्ट्रीज फूड प्रोडेक्ट इण्डस्ट्रीयल एरिया से मेदा, बेसन, पोहा के सैम्पल एवं राज स्वीटस एंड पूरी सेंटर से मलाई बर्फी के सैम्पल, राज स्वीटस एंड पूरी सेंटर से हल्दी पावडर, नमकीन मिक्चर, नमकीन सेव, रिफाइंड सोयाबीन तेल, बूंदी लड्डू के सैम्पल, प्रो0 महावीर मिष्ठान भण्डार आर्य समाज मंदिर के सामने ए-बी रोड गुना से बर्फी, बूंदी लड्डू, बेसन, गेंहू का आटा, डालडा के सैम्पल जांच हेतु लिये गये।
टीम में आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन, भोपाल द्वारा बनाये गये फ्लाइंग स्कॉड के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संदीप वर्मा, श्री कमलेश दियावर के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला गुना के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नवीन जैन, श्री रवि शिवहरे एवं श्री लखन लाल कोरी भी उपस्थित रहे। उक्त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच एवं नमूना कार्यवाही सतत जारी रहेगी।