नगर पालिका परिषद गुना द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित किये जा रहे एमआईजी, एलआईजी भवनों की बिक्री के लिए गुरुवार को आवास मेला लगाया जाएगा।
इस दौरान जगनपुर चक्क,पत्रकार कॉलोनी के समीप निर्मित किये जा रहे भावनों की बिक्री के लिए पंजीयन किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार आगामी 22 फरवरी को एलआईजी व एमआईजी भवनों के विक्रय के लिए आवास मेला लगाया जाएगा, जहां नागरिक अपनी पसंद के आवास चुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अपनी पसंद से आवास लेने का मौका है। प्रधानमंत्री आवास, गुना शहर की एक नई लोकेलिटी में विकसित होने जा रही है, जहां तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, सीएम राइस स्कूल तथा लॉ कॉलेज के भवन निर्मित हैं। यहां सभी सुविधाएं अपना आकार लेती जा रही हैं।