गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों व वारंटों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी सिलसिले में एसडीओपी चांचौडा दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के कुंभराज थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा वर्ष 2018 में थाना क्षेत्र में मारपीट के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल जाटव निवासी ग्राम जयरामपुरा थाना राघौगढ के विरूद्ध वर्ष 2018 में कुंभराज थाने पर अप.क्र. 186/18 धारा 341, 323, 294, 506,34 भादवि का अपराध दर्ज हुआ था उक्त प्रकरण में आरोपी के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय चांचौडा द्वारा न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 315/18 में आरोपी बाबूलाल जाटव की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी होकर तामीली हेतु कुंभराज थाने पर प्राप्त हुआ था । कुंभराज थाना पुलिस द्वारा वारंटी बाबूलाल जाटव की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को मुखबिर से मिली सूचना पर कुंभराज थाना पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी 1-बाबूलाल पुत्र रोडजी जाटव निवासी ग्राम जयरामपुरा थाना राघौगढ जिला गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उपरोक्त प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में कुंभराज थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उपनिरीक्षक बुंदेल सिंह सुनेरिया, आरक्षक पपेन्द्र रावत एवं आरक्षक अजीत लोधी की सराहनीय भूमिका रही है ।