जिले के बमोरी इलाके में पदस्थ फॉरेस्ट विभाग के SDO पर छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। SDO ने पुलिस विभाग की महिला आरक्षक को कॉल कर प्रपोज किया। महिला आरक्षक की शिकायत पर बमोरी थाने में छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार अहिरवार फॉरेस्ट विभाग में हैं। वर्तमान में वह बमोरी SDO के पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार को उनके खिलाफ एक महिला आरक्षक ने बमोरी थाने में आवेदन दिया था। आवेदन में महिला आरक्षक ने बताया कि 16 फरवरी को SDO ने उन्हें कॉल कर उन्हें प्रपोज किया। उनके साथ कॉल पर छेड़खानी की। महिला आरक्षक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाला व्यक्ति बोला कि वह SDO बमोरी बोल रहा है। उसने कहा कि मैं आपसे प्यार करता हूँ। इसके बाद वह व्यक्ति अश्लील बातें करने लगा। महिला ने कॉल कट कर दिया।
महिला आरक्षक के आवेदन पर बमोरी पुलिस ने SDO पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बमोरी थाना प्रभारी SI अरविंद गौड़ ने बताया कि महिला आरक्षक की शिकायत पर सुरेश कुमार अहिरवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर आईपीसी की धारा 354(A) और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।