कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में गत दिवस विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें विद्युत कंपनी के गुना जिले के सहायक प्रबंधक, महाप्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा राजस्व वसूली, लाईन लॉस तथा शासकीय विभागों पर लंबित बकाया राशि की समीक्षा की गई। साथ ही निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में सभी टेढे़ खंभे
विशेषकर स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा अस्पताल के आस पास हों, उनका सर्वे कर सीधा करवाया जावे। बैठक में निर्देशित किया गया कि सुपरवीजन चार्ज जमा योजना के तहत किये गये कार्यों का निरीक्षण गंभीरता से करें एवं उनमें मिलने वाली कमियों का सुधार करें। उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें एवं उनको शासन द्वारा निर्धारित समयानुसार गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय सुनिश्चित करें।