गुना में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ सोमवार को विधायक पन्नालाल शाक्य एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य चेतन भार्गव द्वारा किया गया।
केंद्र का शुभारंभ भगतसिंह चौक दुबे कॉलोनी पर किया गया संचालक शिवानी सत्यम दुबे ने बताया कि अब सामान्य बीमारियों के मरीज सस्ते दर पर शासन की ओर से अधिकृत दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे। वहीं उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाई कम दाम पर प्राप्त की जा सकेगी।
जन औषधि केंद्र में शुगर , कार्डियक, ब्लड प्रेशर, गैस्ट्रो विटामिंस, एंटीबॉयोटिक्स व अन्य 400 से अधिक बीमारियों की दवाई आसानी से सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगी।जन औषधालय हेल्प लाइन नंबर 9399730538 भी जारी की गई है। इस पर संपर्क किया जा सकता है।
इस स्टोर से आपको यह फायदा होगा
बाजार में एम्लोडिपिन 5 एमजी की 10 गोलियां 20 रुपए, जन औषधि केन्द्र में 3.24 रुपए, एटीनॉल 50 एमजी 14 गोलियां औसत 22 रुपए में मिलती है जन औषधि केंद्र में 5.56 रुपए, रेमाप्रिल 5 एमजी 10 गोलियां औसत 80 रुपए में बाजार में उपलब्ध है वही केंद्र में यह 8.53 पैसा, लोसार्टन 25 एमजी 10 गोलियां औसत 26 रुपए में मिलती हैं। केंद्र में यह 5.74 रुपए, मीटोप्रोलॉल 50 एमजी 10 गोलियां औसत 53 रुपए में मिलती हैं। केंद्र पर 5.95 रुपए, टेलमिसार्टन 40 एमजी 10 गोलियां औसत 70 रुपए में मिलती है केंद्र में यह 12.64 पैसा, एटोरवेस्टेटिन 10 एमजी की 10 गोलियां औसत 70 रुपए में मिलती हैं, केन्द्र पर 8.02 रुपए में उपलब्ध होगी। इसी तरह से अन्य 400 प्रकार की दवाई भी बाजार से कम दाम पर उपलब्ध रहेगी।