हाथों में तख्तियां और नारों के साथ छात्रों ने सड़कों पर उतरकर नशे के खिलाफ आवाज की बुलंद
गुना / राघौगढ़ में नशे के बढ़ते प्रभाव और ड्रग्स-स्मैक के अवैध व्यापार के खिलाफ शनिवार को पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। हाथों में तख्तियां और नारों के साथ छात्रों ने सड़कों पर उतरकर नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की। “राघौगढ़ में नशा होता है, पुलिस प्रशासन सोता है” और “बिकता मकान, बिकते जेवर, फिर भी नहीं सुधारता स्मैक का तेवर” जैसे नारों से पूरे क्षेत्र में जागरूकता फैलाई गई।
रैली में आये लोगों ने बताया कि राघौगढ़ में नकली दवाइयों और ड्रग्स-स्मैक का अवैध व्यापार जोरों पर है। इसके चलते युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर बर्बाद हो रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। रैली के दौरान लोगों ने नशे के कारण टूटते परिवारों और समाज पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव की ओर भी ध्यान दिलाया। “बीबी, बच्चे, बूढ़ी मां करे पुकार, भैया बचा लो स्मैक टिकट से मेरा परिवार” जैसे मार्मिक नारों के जरिए नशे के दुष्प्रभाव को उजागर किया गया।
आपको बता दें यह रैली राजनीतिक दलों से परे, समाज के सभी वर्गों द्वारा एकजुट होकर आयोजित की गई। इसका उद्देश्य न केवल अवैध व्यापार को रोकना था, बल्कि युवाओं को इस गंभीर समस्या के प्रति जागरूक करना भी था। रैली के माध्यम से लोगों ने प्रशासन से मांग की कि राघौगढ़ में नशे के कारोबार और नकली दवाइयों के व्यापार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।