गर्ल्स कॉमन रूम के लिए भिड़ीं दोनों संगठनों की कार्यकर्ताए
गुना। स्थानीय पीजी कॉलेज में शुक्रवार को छात्र संगठन ABVP और DSO की महिला सदस्यों के बीच गर्ल्स कॉमन रूम में कहासुनी और हाथापाई का मामला सामने आया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और शिकायत दर्ज कराने के लिए कैंट थाने पहुंचे ।
मिली जानकारी अनुसार, पीजी कॉलेज के गर्ल्स कॉमन रूम में सुबह से डीएसओ से जुड़ी छात्राएं बैठी थीं। इस दौरान एबीवीपी की सदस्याएं वहां पहुंचीं, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि डीएसओ की छात्राओं ने एबीवीपी की सदस्याओं के वहां आने पर आपत्ति जताई। आरोप है कि डीएसओ की सदस्याओं ने एबीवीपी की छात्राओं को गुंडागर्दी नहीं चलेगी कहते हुए उन्हें अपमानित किया और झगड़ा बढ़ता चला गया।
विद्यार्थी परिषद की ऋतु अहिरवार और हनी पंत ने बताया कि वे सुबह गर्ल्स कॉमन रूम में बैठने गई थीं। उनके अनुसार, वहां पहले से मौजूद डीएसओ की छात्राओं ने न केवल उन्हें अपशब्द कहे, बल्कि उनके साथ हाथापाई भी की। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएसओ की सदस्याएं, जिनमें रक्षा मीना, लक्ष्मी सेन, प्रगति नामदेव, रचना ओझा, और प्रीति श्रीवास्तव शामिल थीं, ने उन्हें धमकाने की कोशिश की। ऋतु ने कहा, हम शांतिपूर्वक बैठने के लिए गई थीं, लेकिन उन्होंने हमें यह कहते हुए धमकाया कि यह उनकी जगह है और हमें यहां नहीं आना चाहिए। जब हमने इसका विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। हनी पंत ने भी कहा कि मौके पर अन्य छात्राओं के बीच-बचाव से मामला और ज्यादा बिगडऩे से बच गया।